एलन कोटा अब गया जी में

अब गया जी में ही मिलेगा कोटा कोचिंग के एक्सपर्ट फैकल्टीज का मार्गदर्शन

नीट-यूजी, जेईई-मेन एवं एडवांस्ड के साथ ओलम्पियाड की कक्षाएं जनवरी 2026 से

गया जी : कॅरियर सिटी कोटा के सबसे बड़े एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने बिहार की राजधानी पटना में अपनी स्थापना के सफलतम एक वर्ष पूरा करने के साथ ही राज्य की धार्मिक नगरी गया जी में सेवाओं के विस्तार की घोषणा की है। यह घोषणा गुरुवार को होटल महाबोधी में आयोजित समारोह में की गई। देश में मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के साथ-साथ साइंस ओलंपियाड की तैयारियों के लिए ख्याति प्राप्त कोटा के एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की गया जी में शुरुआत से स्थानीय अभिभावकों व विद्यार्थियों में उत्साह है। इस घोषणा के साथ ही एलन गयाजी में वर्ष 2026-27 से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन-एडवांस्ड एवं कक्षा 6 से 10 (जूनियर डिवीजन) नेशनल व इंटरनेशनल ओलंपियाड कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षाएं जनवरी माह से शुरू होंगी।
गया जी में गेवल बीघा चर्च रोड स्थित सौदागर कॉम्पलेक्स के पांचवे तल पर एडमिशन ऑफिस शुरू किया गया है। इसके साथ ही गेवल बीघा मोरे, पटना-गया रोड पर क्लासरूम कैम्पस होगा। यहां जनवरी माह से कक्षाएं शुरू होंगी। इसके अलावा एलन द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षां की तैयारी के लिए बोर्ड मास्टर स्ट्रोक प्रोग्राम की शुरुआत की जा रही है जो कि 20 नवंबर से प्रारंभ होगा। कोर्स की अवधि 80 दिन होगी।
उद्घाटन समारोह में जोनल हैड एवं वाइस प्रेसिडेंट डॉ. विपिन योगी मुख्य अतिथि रहे। इसके साथ ही जेईई डिवीजन के जोनल हैड कपिल बिरथरे, नीट डिवीजन के जोनल हैड हेमंत योगी, जूनियर डिवीजन के जोनल हैड विशाल केजरीवाल, एलन पटना के सेंटर हैड चेतन शर्मा एवं एलन कोटा के एक्सपर्ट फैकल्टीज एवं अधिकारी मौजूद रहे। समारोह में स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स की मौजूदगी में पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर शहर के प्रमुख शिक्षाविद एवं एलन कोटा से पूर्व में पढ़ चुके गया मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हुए। उन्होनें एलन के बारे में अपने अनुभव साझा किए।

डॉ. विपिन योगी ने बताया कि अब गया जी के स्टूडेंट्स को अपने सपने पूरे करने के लिए किसी दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। एलन पटना की स्थापना के एक वर्ष के अध्यापन कार्य में बिहार के सौ से ज्यादा विद्यार्थियों को आईआईटी, एनआईटी सहित बिहार के प्रमुख मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन मिल चुका है। वर्तमान में 13 हजार से ज्यादा विद्यार्थी एलन पटना में अध्ययनरत हैं।

करुण गुप्ता जो कि पिछले 20 वर्षों से एलन में कैमिस्ट्री पढ़ा रहे हैं और उनके पढ़ाए हुए सैंकड़ों स्टूडेंट्स टॉप 100 में रैंक हासिल कर चुके हैं। उनको एलन गया जी का सेंटर हेड बनाया गया है। यहां कोटा की एक्सपर्ट फैकल्टीज के द्वारा ही अध्यापन कार्य होगा। एलन में प्रवेश के इच्छुक स्टूडेंट्स एलन स्पार्क एग्जाम में शामिल होकर एलन फीस में 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा आगामी 9 व 12 नवंबर को आयोजित होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। स्टूडेंट 9607980624 पर संपर्क कर एवं https://www.allen.ac.in/gaya/पर परीक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *