पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर 27 जनवरी को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल, 8 लाख कर्मचारी होंगे शामिल

22 जनवरी 2026, पटना। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU), जिसमें बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों की कुल 9 प्रमुख यूनियनें शामिल हैं, ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में 27 जनवरी 2026 को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल का आह्वान किया है। इस हड़ताल में देशभर के लगभग 8 लाख बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी भाग लेंगे, जो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, विदेशी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं सहकारी बैंकों में कार्यरत हैं।
UFBU में शामिल यूनियनें इस प्रकार हैं—
ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयीज़ एसोसिएशन (AIBEA),
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (AIBOC),
नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लॉयीज़ (NCBE),
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA),
बैंक एम्प्लॉयीज़ फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI),
इंडियन नेशनल बैंक एम्प्लॉयीज़ फेडरेशन (INBEF),
इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (INBOC),
नेशनल ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (NOBW) एवं
नेशनल ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स (NOBO)।
मुख्य मांग
UFBU की प्रमुख मांग बैंकिंग उद्योग में पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने की है, जिसके अंतर्गत वर्तमान में दूसरे और चौथे शनिवार के अतिरिक्त शेष सभी शनिवारों को भी अवकाश घोषित किया जाए। यह मांग भारतीय बैंक संघ (IBA) और UFBU के बीच 7 दिसंबर 2023 को हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन तथा 8 मार्च 2024 के सेटलमेंट/जॉइंट नोट में की गई सिफारिशों के अनुरूप है।
UFBU ने स्पष्ट किया कि वर्ष 2015 में हुए 10वें द्विपक्षीय समझौते/7वें जॉइंट नोट के समय यह आश्वासन दिया गया था कि भविष्य में शेष शनिवारों को अवकाश घोषित करने के विषय पर विचार किया जाएगा। इसके बाद 2022 एवं 2023 में सरकार, IBA और UFBU के बीच हुई चर्चाओं में यह सहमति बनी कि सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन कार्य समय में 40 मिनट की वृद्धि कर सभी शनिवारों को अवकाश दिया जाएगा। यह प्रस्ताव विधिवत सरकार को भेजा गया, किंतु पिछले दो वर्षों से सरकार की स्वीकृति लंबित है।
सरकार से कोई ठोस निर्णय न मिलने के कारण UFBU ने पहले 24 और 25 मार्च 2025 को दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की थी, जिसे सरकार के “विषय विचाराधीन है” के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया था। इसके बावजूद अब तक स्वीकृति न मिलने से बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी स्वयं को ठगा और उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
UFBU ने यह भी उल्लेख किया कि RBI, LIC, GIC, केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्यालय, स्टॉक एक्सचेंज, मनी मार्केट तथा विदेशी मुद्रा लेन-देन संस्थान पहले से ही सोमवार से शुक्रवार तक कार्य करते हैं। बैंकों में भी पहले से दूसरा और चौथा शनिवार अवकाश है, साथ ही डिजिटल बैंकिंग, एटीएम, मोबाइल व इंटरनेट बैंकिंग जैसे वैकल्पिक माध्यम उपलब्ध होने के कारण ग्राहकों को विशेष असुविधा होने की संभावना नहीं है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने कहा कि केवल बैंक कर्मियों के साथ किए जा रहे इस भेदभावपूर्ण व्यवहार के कारण ही 27 जनवरी 2026 की हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा है।
UFBU ने बैंक ग्राहकों से अपील की है कि हड़ताल के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी असुविधा के लिए वे सहयोग और समझदारी बनाए।
यह जानकारी एआईबीओसी बिहार इकाई के सचिव अमरेश विक्रमादित्य ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *