भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने शराबबन्दी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सभी अपराध शराब के नशे में हीं नहीं किये जाते हैं। कुछ अपराध होशो-हवाश में भी होते हैं। राज्य में शराबबन्दी के बावजूद 16 फैक्ट्रियाँ क्यों शराब का उत्पादन कर रही हैं और इसकी सप्लाई कहां हो रही है। यदि ये राज्य के बाहर जा रही हैं तो मुख्यमंत्री दुसरे राज्यों में जाकर शराबबन्दी का डिंडोरा क्यूं पीट रहे हैं।
सभी अपराध शराब के नशे में हीं नहीं होते – शहनवाज
