अलीनगर विधानसभा जदयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी को उम्मीदवारी देने की मांग रखी

तारडीह प्रखंड के शेरपुर दुर्गा मंदिर परिसर मे आयोजित बैठक मे विधानसभा प्रभारी के सामने कार्यकर्ताओं ने रखी मांग।

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है औल उसकी तैयारी मे सभी राजनीतिक दल और नेता जुट गये है। इस संबध मे दरभंगा जदयू कार्यकर्ता की बैठक तारडीह प्रखंड के शेरपुर दुर्गा मंदिर परिसर मे आयोजित कि गई। बैठक मे 15 दिसम्बर को लहेरियासराय पोलो मैदान मे आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर विस्तार सं विमर्श किया गया । इसमें प्रखण्ड प्रत्येक पंचायत मे पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया गया ।

मिशन 225 की दि गई जानकारी

तारडीह प्रखंड अध्यक्ष बिनोद चौधरी की अध्यक्षता मे आयोजित इस बैठक मे 2025 मे एनडीए के 225 सीट पर जीत हासिल करने की योजना पर अलीनगर विधानसभा प्रभारी श्याम सुंदर विश्वकर्मा द्वारा विस्तार सं जानकारी दी गई।
बैठक मे अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी भी शामिल हुए, जिनकी उपस्थिति सै कार्यकर्ताओं मे उत्साह देखने को मिला ।
कार्यकर्ताओं ने जोश मे भरकर कहा उपर नीतीश (कुमार) नीचे नीतीश (प्रभाकर) तब होगा दो सौ पच्चीस।
बैठक मे जदयू जिला महासचिव राम बहादुर सिंह, अलीनगर प्रखण्ड अध्यक्ष मुस्लिम आजाद,कटरा पंचायत अध्यक्ष बद्री नारायण झा, राजकुमार सिंह, कारी नारायण चौधरी सहित तारडीह पंचायत के सभी पंचायतों के कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने एक स्वर मे अलीनगर सीट जदयू कोटे मे रखने व नीतीश प्रभाकर को यहाँ से उम्मीदवारी की मांग किया।
विधानसभा प्रभारी आश्वासन दिया कि इस संबंध मे वो भु स्थानीय कार्यकर्ता के मांग के साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *