दरभंगा मे एम्स का शिलान्यास समस्त मिथिला लिए ऐतिहासिक अवसर माना जाएगा- नीतीश प्रभाकर चौधरी

मिथिला के विकास पुरुष संजय झा को इसके लिए ह्रदय से धन्यवाद और आभार, जिनके अथक प्रयास से दरभंगा मे एम्स का निंव लेता हुआ देखना संभव हुआ

दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दरभंगा के धरती पर 12 हजार करोड़ के परियोजना शुरूआत,दरभंगा ही नहीं अपितु आसपास सहित पड़ोसी देश नेपाल तक के लोग को लाभ मिलेगा।
750 बेड वाला राज्य का दुसरा एम्स शोभन बाईपास मे 187 एकड़ जमीन पर बन रहा है। सरकार 2019-20 मे दरभंगा मे एम्स की मंजूरी दे दिया था। लेकिन इस बीच कई समस्याएं आई, लेकिन मिथिला के विकास पुरुष गौरव संजय झा के अथक प्रयास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्माण का नींव रख कर मिथिला मे विकास की नई इबारत लिख दिया। 13 नवम्बर समस्त मिथिला लिए ऐतिहासिक अवसर माना जाएगा।

उक्त बातें अलीनगर के भावी प्रत्याशी और समाजसेवी मनिगाछी के पूर्व विधायक स्वर्गीय प्रभाकर चौधरी के पुत्र नीतीश प्रभाकर चौधरी ने कहा। प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को बहुत-बहुत आभार, जिनके अथक प्रयास के कारण दरभंगा मे एम्स का नींव लेते हुए देखना संभव हुआ। साथ ही देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ बिहार मे नीतीश कुमार के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, इनके कुशल नेतृत्व और समन्वय से बिहार मे विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।
नीतीश प्रभाकर चौधरी कहा कि एम्स के साथ ही प्रधानमन्त्री तीन नवनिर्मित रेलवे स्टेशन, 389 करोड़ के लागत से बनी दरभंगा रेलवे बाईपास लाइन का उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी ने जिन तीन नव रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया उसमे ककरघाटी रेलवे स्टेशन, दिल्ली मोड़ के समीप दरभंगा बाईपास हॉल्ट आ शिसो रेलवे स्टेशन शामिल है। जिससे क्षेत्र मे विकास के नव अध्याय शुरू होगा। इस लिए सांसद गोपालजी ठाकुर सहित एनडीए के सभी जनप्रतिनिधि धन्यवाद के पात्र है।

Related posts

Leave a Comment