पटना। यात्रियों की सुविधा हेतु अहमदाबाद और बरौनी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19483 व 19484 अहमदाबाद बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस का खंडवा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर छ: माह के लिए दो मिनट का ठहराव दिया जा रहा है।
6 मार्च से बरौनी से खुलने वाली 19484 बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस 00.43 बजे खंडवा पहुंचेगी और 00.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 7 मार्च से अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस 13.48 बजे खंडवा पहुंचेगी तथा 13.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
श्वेता