आदि शक्ति प्रेमनाथ खन्ना तीन दिवसिय नाट्य समारोह के अंतिम लघुकथा पाठ का आयोजन

पटना। आदि शक्ति प्रेमनाथ खन्ना तीन दिवसिय नाट्य समारोह के अंतिम दिन आज लघुकथा पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश महान कर रहे थे । जबकि सम्पूर्ण कार्यक्रम वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार डाक्टर ध्रुव कुमार के संयोजकत्व और संचालन में हुआ।

कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक लघुकथाकारों ने भाग लिया और अपनी अपनी लघुकथा की पाठ की ।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि थे भगवती प्रसाद द्विवेदी और विभा रानी श्रीवास्तव। लघुकथा पाठ करने वालों में सुधा सिन्हा अपनी कथा चावल का जानवर और पराया का पाठ किया जबकि डाक्टर विद्या चौधरी ने रोडटपकाई का पाठ किया ।

इसी तरह अरविंद अकेला ने कुत्तों का बॉस,भगवती प्रसाद द्विवेदी -ठौर ठिकाना , विभा रानी श्रीवास्तव -खुले पंख, डॉक्टर ध्रुव कुमार ने क्षितिज़ की सार्थकता, विंदेश्वरी प्रसाद गुप्ता ने कसाई की पाठ की। इसके अतिरिक्त पूनम कटियार, प्रियंका श्रीवास्तव, मधु दिव्या,अलका वर्मा, माधुरेश नारायण, सिद्धेश्वर , प्रेमलता सिंह, चितरंजन भारती , प्रभात कुमार धवन,अनिल रश्मि, नसीम अख़्तर, रवि श्रीवास्तव, मीना परिहार, रवि भूषण ममता मेहरोत्रा ने भी अपनी अपनी लघुकथा का पाठ किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *