पटना। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट झाझा के अधिकारी एवं स्टाफ के द्वारा किउल बंशीपुर के बीच लाखोचक गांव में अलार्म चैन पुल की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में ग्रामीणों को गाडिय़ों में एसीपी नहीं करने बावत समझाया गया। उक्त गांव से काफी संख्या में लड़के एवं लड़कियां पढऩे एवं कोचिंग के लिए लखीसराय जाते हैं तथा वापसी में एक्सप्रेस ट्रेन का लाखोचक हाल्ट पर ठहराव नहीं होते हुए भी एसीपी कर उतरते हैं। ग्रामीणों को अपने अपने घर के बच्चों को गाडिय़ो में एसीपी नहीं करने बावत बताने हेतु समझाया गया। ग्रामीणों ने एसीपी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु आश्वासन दिया गया।
इसी तरह खुदागंज व कटारी के बीच काशीबीघा थाना नीमचक बथानी जिला गया में जाकर रेलवे सुरक्षा पोस्ट फ तुहा के अधिकारी व स्टाफ द्वारा ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से रेल संपत्ति से छेड़छाड़ व अनावश्यक रूप से गाडिय़ों को ना रोकने तथा रेल लाइन पर अनावश्यक रूप से घूमने से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया। वहीं रेल सुरक्षा बल आरा के निरीक्षक व जवानों द्वारा भी बिहिया तथा बनाही के बीच ओसाई एवं बगही गाँव जाकर ग्रामीणों के बीच जागरूक किया गया। रेल सुरक्षा बल पटना द्वारा भी एक्सप्रेस ट्रेनों के अनावश्यक एसीपी नहीं करनें के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है यात्रियों को लाउडस्पीकर द्वारा प्रसारण कर जागरूक किया जा रहा है।