यामी गौतम इन दिनों बॉलीवुड की बिजीएस्ट स्टार बनी हुई हैं। उनके पास इस समय कई फिल्में हैं। फिलहाल के दिनों में वह अपनी आगामी फिल्म ए थर्सडे को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसके बाद से ही दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होना इंतजार सताने लगा था। अब आखिरकार लोगों का यह इंतजार भी खत्म हो गया है।
यामी गौतम की सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा ‘ए थर्सडे’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। यामी गोतम की फिल्म का ट्रेलर बेहद रोमांचक है। ‘ए थर्सडे’ में यामी गौतम के अलावा डिंपल कपाड़िया, नेहा धूपिया और अतुल कुलकर्णी भी हैं। फिल्म के ट्रेलर में यामी गौतम ने अपनी ऐक्टिंग से हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेलर देख फैंस यामी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ट्रेलर में यामी की परफॉर्मेंस लाजवाब है।
ट्रेलर की शुरुआत एक फोन कॉल से होती है। दिखाया जाता है कि एक कमरे में 16 बच्चे हैं जिनको यामी गौतम मॉनिटर कर रही हैं। यामी मुंबई पुलिस को फोन मिलाती है और खबर देती है कि वह कोलाबा के एक प्ले स्कूल से बात कर रही हैं और उन्होंने 16 बच्चों को हॉस्टेज बना लिया है। इसके बाद पुलिस प्रशासन के बीच हड़कंप मच जाता है। यामी इसके बाद पुलिस के सामने अपनी मांगें रखती हैं। तभी सीन में नेहा धूपिया की एंट्री होती है, जो फिल्म में एसीपी बनी हैं। नेहा धूपिया इस दौरान कोशिश करती हैं कि यामी को समझा बुझा कर बच्चों को रिलीज किया जाए। लेकिन वह मानती नहीं, उल्टा धीरे धीरे उनकी डिमांड बढ़ने लगती हैं।
ट्विस्ट तब आता है जब यामी गौतम प्रधानमंत्री से बात करने की मांग करती हैं। फिल्म में डिंपल कपाड़िया पीएम के रोल में हैं। यामी धमकी देते हुए कहती हैं कि अगर माननीय प्रधानमंत्री ने उनसे बात नहीं की तो अगले बच्चे की मौत की जिम्मेदार वो होंगी। ये सुन कह हर कोई स्तब्ध रह जाता है। धमकी दी जाती है कि अगर डिमांड पूरी नहीं की गई तो हर घंटे में एक बच्चे को गोली मार दी जाएगी। अगर ऐसा नहीं चाहते तो 5 करोड़ रुपए का इंतजाम किया जाए। जब कहा जाता है कि अगर 5 करोड़ मिल जाएंगे तो क्या सारे बच्चों को छोड़ दिया जाएगा? इस पर यामी कहती हैं एक बच्चा फ्री होगा। आखिर क्यों 16 छोटे-छोटे बच्चों को हॉस्टेज बनाया गया है।
कहानी आगे क्या मोड़ लेने वाली है? यामी को प्रधानमंत्री से क्या काम है? क्या किडनैपर का पति इस बारे में जानता था, और वह पुलिस से कुछ छिपा रहा है ये जानना बड़ा दिलचस्प होगा।
डिज़्नी+ हॉटस्टार अपने आगामी होस्टेज ड्रामा ‘ए थर्सडे’ के साथ एड्रेनालाईन की इस रोमांचक खुराक के साथ अपने दर्शकों को रोमांचित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। शानदार एक्ट्रेस यामी गौतम की सस्पेंस ड्रामा आरएसवीपी फिल्म्स द्वारा निर्मित और बेहज़ाद खंबाटा द्वारा निर्देशित है। ट्विस्ट एंड टर्न से भरपूर, ‘ए थर्सडे’ दर्शकों को एक रोमांचक सवारी का अनुभव करवाएगी!
ट्रेलर में यामी गौतम का हैरान करने वाली ऐक्टिंग देखने को मिली है। यामी गौतम के डेडली तेवर और एक्सप्रेशन देख फैंस भी तारीफें कर रहे हैं। यामी गौतम इससे पहले ‘भूत पुलिस’ और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में नजर आई थीं, जिनमें उनके अलग किरदार देखने को मिलेगा। लेकिन किडनैपर के रोल में यामी को देख होश उड़ गए हैं।