प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के क्रियान्वन के संबंध में आयोजित हुई बैठक

सोमवार को बामेती सभा कक्ष मे ज़िला कृषी पदाधिकारी विभु विद्यार्थी के अध्यक्षता मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के क्रियान्वन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।

बैठक मे उपस्थित सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक को निर्देश दिया गया कि आगामी 30 अप्रैल तक सभी पेंडिंग कार्य को संपन्न करे।
बैठक में उपस्थित सभी बीटीएम एवं एटीएम को अपने कार्यो में सुधार लाने के लिए निर्देशित करते हुए राज्य स्तरीय पदाधिकारी धनजयपति त्रिपाठी ने कहा कि वो अपने कार्यो मे सुधार लाए एवं सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम सभा का आयोजन करे।

बैठक मे उपस्थित सीएससी के सभी प्रखण्ड के वीएलई को निर्देशित किया गया है कि आगामी एक सप्ताह मे सभी लाभुकों का बायोमेट्रिक के माध्यम से प्रमाणीकरण सुनिश्चत करे एवं वैसे लाभार्थी जिनका अभी तक बैंक अकाउंट से आधार सीडींग नहीं हो सका है, उन्हें चिन्हित करे ताकि प्रधान मंत्री सम्मान निधि के लाभ से वो वंचित ना ही सके। बैठक मे सीएससी ज़िला प्रबंधक गौरव गुंजन, तनवीर अहमद खान एवं जिला समन्वयक अमित कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *