न्यू ईयर स्वागत में ब्लिस्स में सितारों की महफिल

पटना। दो साल कोरोना के बाद इस साल पटनाइट अपनों के साथ करेंगे प्यार का इजहार मिडनाईट ब्लीस 2023 स्टार के साथ।

31दिसम्बर को इस साल की बिदाई है और नए साल का आगाज होने जारहा है जिसमें पटना के एक निजी होटल में युवाओं के मनोरंजन और मस्ती के लिए एक मनपसंद डिश और मस्ती का आयोजन किया गया है जहाँ पटनावासियों के इंजॉय के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें बॉलीवुड के और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकारों के बीच खूब मस्ती होने वाली है और साथ में अनेक प्रकार के व्यंजन भी परोसा जायेगा।

द होटल ब्लिस्स के एमडी शिवम कुमार ने बताया कि होटल ब्लीस टुरीज्म दृष्टिकोण से ग्राहकों की बेहतर सेवा के लिए जाना जाता है और यहां 31 दिसम्बर के दिन एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है मिडनाइट ब्लीस 2023 जहाँ दर्शकों और पर्यटकों को पूरी रात फनफूल माहौल मिलने वाला है। भोजपुरी के जाने माने कलाकार नीलू शंकर सिंह एवं छोटू पांडे समेत कई अन्य कलाकार भी 31 दिसंबर को इस कार्यक्रम के आकर्षण बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *