आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. घरेलू गैस की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी कर दिए हैं. सिलेंडर के दाम 25 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए हैं. वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दाम 6 रुपए घटा दिए हैं. इससे पहले व्यावसायिक सिलेंडर के दाम 190 रुपए बढ़ाए गए थे. वहीं रसौई गैस की कीमतों में 25 रुपए की बढ़ने के बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 719 रुपए हो गई. वहीं मुबंई में 719 रुपए, कोलकाता में 745 रुपए और चेन्नई में 736 रुपए हो गई हैं। ये नई दरें आज (गुरुवार) से लागू हो गई हैं.
कैसे चेक रहें अपने शहर के सिलेंडर का रेट?
अगर आप चाहें तो अपने शहर के एलपीजी सिलेंडर के दाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कंपनी नए रेट्स जारी करती हैं। https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर जाकर आप अपने शहर के रसोई गैस के दाम चेक कर सकते हैं।