पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारी शक्ति को सलाम करते हुए बोला कि हमें स्त्रियों की कामयाबियों पर गर्व है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘महिला दिवस के मौका पर नारी शक्ति को शत्-शत् नमन। हमें हमारी नारी शक्ति की उपलब्धियों पर अत्यंत गर्व है। ‘ वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी है। उन्होंने लिखा, उन्होंने लिखा, ‘भारत व पूरी संसार की स्त्रियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई. महिलाएं समाज को स्थिरता देती हैं; अपने परिवारों व हमारे राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है. आइये हम एक ऐसे भविष्य का निर्माण करें जिसमे हर एक महिला अच्छे भविष्य के सपने देखे व उन्हें साकार करे । ‘
पीएम मोदी ने किया नारी शक्ति को शत्-शत् नमन
