20 दिसंबर 2025, पटना। टाईनी टॉट्स स्कूल, बुद्धा कॉलोनी द्वारा विद्यापति भवन में वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. के.सी. सिन्हा (प्रसिद्ध लेखक, गणितज्ञ एवं कवि), विशिष्ट अतिथि समीर परिमल (कवि एवं सहायक राज्य कर आयुक्त), राजीव रंजन (मृदुराज फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता) तथा राजेश सिन्हा ‘संजू’ (व्यवसायी एवं समाजसेवी) ने विद्यालय की प्रधानाचार्या तुलिका श्रीवास्तव एवं निदेशक नवीन श्रीवास्तव के साथ दीप प्रज्वलित कर किया।
मंच का कुशल संचालन रश्मि सिन्हा (अंकशास्त्री), कृत, जय, सुशांत, अफजल, त्रिशा और अनिकेत ने किया। रश्मि सिन्हा ने न केवल मंच संभाला बल्कि बच्चों के साथ बेहतरीन तालमेल बिठाकर कार्यक्रम में नई ऊर्जा भर दी। गणेश वंदना कार्यक्रम की दिव्य शुरुआत भावना, जानवी, अंकित, रोहिणी, सुमित और पलक की शानदार प्रस्तुति से हुई। साहित्यिक कला कार्यक्रम के दौरान रुद्रांश ने अपनी शानदार कविता (Poetry) की प्रस्तुति दी, जिसकी गहराई और भावों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
छात्रों ने एक मार्मिक नाटक (Drama) के माध्यम से ‘सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों’ को दर्शाते हुए समाज को आईना दिखाने का सराहनीय प्रयास किया।
* देशभक्ति की लहर: भारतीय सेना (Army) को समर्पित एक गौरवशाली प्रस्तुति दी गई, जिसमें देश प्रेम और जवानों के बलिदान (Sacrifice) को दर्शाया गया।
* नन्हे कदम: नर्सरी के बच्चों के डांस ने सभी का दिल जीत लिया, जिसमें उनके अभिभावकों (Parents) ने भी मंच पर सहयोग देकर इस पल को यादगार बना दिया।
प्रशिक्षण और मार्गदर्शन
इस कार्यक्रम की सफलता के पीछे बच्चों का कड़ा परिश्रम और गहन प्रशिक्षण था। परीक्षण और रिहर्सल के दौरान विद्यालय के शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ कोरियोग्राफर अनिल, आसना और रिशु का पूर्ण समर्थन एवं मार्गदर्शन रहा। कार्यक्रम का सफल समन्वय (Coordination) बबिता कुमारी और पूजा सिंह द्वारा किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या तुलिका श्रीवास्तव ने प्रगति रिपोर्ट साझा की और बोर्ड परीक्षाओं के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। निदेशक नवीन श्रीवास्तव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह का समापन क्रिसमस के उल्लास के साथ हुआ, जहाँ ‘जिंकल बेल्स’ (Jingle Bells) की धुन पर बच्चों ने सांता के साथ जमकर जश्न मनाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से उपस्थित समस्त अतिथियों, अभिभावकों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
