पटना, 13 नवम्बर।
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना कल, 14 नवम्बर (शुक्रवार) को पूरे राज्य के निर्धारित मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शुरू होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। मतगणना केंद्रों पर स्थानीय पुलिस बल भी तैनात रहेंगे।
राज्य भर में 243 विधानसभा सीटों के लिए मतों की गिनती इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से की जाएगी। प्रत्येक राउंड के बाद परिणामों की अद्यतन जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। आयोग के अनुसार, परिणाम शाम तक स्पष्ट हो जाने की उम्मीद है।
मतगणना के नियमानुसार मतगणना केंद्रों में मोबाइल फोन ले जाने पर रोक रहेगी और सभी उम्मीदवारों के एजेंटों को निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
बिहार की जनता की निगाहें अब कल के नतीजों पर टिकी हैं, कौन बनाएगा सरकार और किसकी सियासी जमीं खिसकेगी, इसका फैसला कुछ ही घंटों में होने वाला है। कुछ हीं घंटों में तय होगा सत्ता का समीकरण, क्या नीतीश पर बिहार का कायम रहेगा भरोसा ?
