भोजपुरी फिल्मो से बनी मेरी नई पहचान -राकेश सदानन्द गुप्ता

भोजपुरी जगत के मशहूर निर्माता राकेश सदानन्द गुप्ता एक सफल निर्माता के रूप में जाने जाते है उनका कहना है की भोजपुरी फिल्मो से बनीं मेरी नई पहचान ।बीते दिन राकेश सदानन्द गुप्ता ने एक प्रेस वर्ता में मिडिया से रूबरू हुए उन्होंने अपने फ़िल्मी सफर की कुछ बाते कही की मै बचपन से मुम्बई मे हूं 2016 तक खूब संघर्ष किया ।संघर्ष करने के बाद एक निर्माता के रूप मे पहली फ़िल्म “त्रिशूल ” बनाया. जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही. फ़िल्म मे विराज भट्ट और कल्लू जैसे अभिनेता थे,इस फ़िल्म से मेरा निर्माता का सफर शुरू हूआ ।उसके बाद भी संघर्ष का सीलसिला चलता रहा.वैसे तो छोटे छोटे कई फिल्मों मे मैं निर्माता के रूप मे खड़ा रहा। लेकिन अब लम्बे अंतराल के बाद एक बड़ी सामाजिक पारिवारिक फ़िल्म “दुल्हन ई.एम.आई वाली का निर्माण कर रहा हूं, जो एक बेहरीन फिल्मे साबित होंगी. जिसके कंटेंट और टाईटल काफ़ी आकर्षित करती है, उम्मीद है की दर्शक इसे खूब पसंद करेंगे, आर. जी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फ़िल्म के निर्देशक सूरज गिरी है, जबकि लेखक मणि भारती,कार्यकारी निर्माता जीतेन्द्र सीताराम गुप्ता, संगीत एस कुमार, डिओपी देवेंद्र तिवारी व प्रचारक सोनू निगम हैं. फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं कुंदन भारतद्वाज, रिचा दीक्षित, विनोद मिश्रा, नीलम पांडेय, सोनू पांडेय, सुनील दत्त पांडेय व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *