शिक्षक न सिर्फ शिक्षा देते हैं बल्कि संस्कार भी देते हैं और शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते। उक्त बातें कंकड़बाग, पटना के श्री रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शिक्षक सम्मान सह विदाई समारोह उपस्थित अतिथियों ने कही। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमति इला कुमारी और सहायक शिक्षिका श्रीमति आशा चर्तुवेदी की सेवानिवृति के
पश्चात उनके सम्मान में आयोजित सम्मान सह विदाई समारोह में उपस्थित अतिथियों ने उन्हें सम्मान पत्र और गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया।
अवकाश प्राप्त करने वाली शिक्षिकाओं का अतिथियों ने किया सम्मान
इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद नवल किशोर प्रसाद यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधान पार्षद केदार पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना की महापौर सीता साहु, उपमहापौर विनय कुमार ‘‘पप्पू’’, जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, वार्ड पार्षद कुमार संजीत बबलू, पिंकी यादव, समाज सेवी सुजीत कुमार यादव, रवि प्रकाश सिंह आदि उपस्थित थें। समारोह को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि इला जी का कार्यकाल बहुत हीं अच्छा रहा और इनका सम्मान समारोह यह बताने के लिए काफी है कि यहाँ के शिक्षक, कर्मचारी और छात्राओें को इनसे कितना लगाव है। उक्त अतिथियों ने अवकाश प्राप्त करने वाली दोनो शिक्षिकाओं को सेवान्त लाभ और दीर्घायू जीवन की कामना की। अतिथियों ने विद्यालय के कार्यों की प्रशन्सा करते हुए कहा कि इस विद्यालय में कंकड़बाग के सदूर इलाकों से छात्राएँ पढ़ने आती हैं।
विज्ञापन
रंगारंग कार्यक्रम से अतिथियों और दर्शकों का हुआ भरपुर मनोरंजन
समारोह में विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम से उपस्थित अतिथियों और दर्शकों का भरपुर मनोरंजन किया। विभिन्न भक्ति और स्वागत गीतों से दर्शकों मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं ने विभिन्न गानों पर नृत्य की भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रधान रामनारायण प्रसाद ने किया। मंच का संचालन मनोज कुमार सिन्हा ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के सहायक शिक्षक रामईश्वर प्रसाद, आशुतोष श्रीवास्तव, आरती सिन्हा, कलावती, कंचन कुमार, प्रे
मलता शर्मा का योगदान रहा।