पटना : भारत की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में से एक, निवा बूपा हैल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (पूर्व में मैक्स बूपा हैल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड) “हैसटैग काम में शान है” अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य कंपनी के एडवाईज़र्स और एजेंट्स को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित करना है। इसकी शुरुआत पटना में एडवाईज़र्स की मौजूदगी में की गई।
इसके अंतर्गत, एडवाईज़र्स को ‘‘हैल्थ कैप्टेन’’ की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा क्योंकि वो परिवारों की सुरक्षा करने और चिकित्सा जरूरत के वक्त स्वास्थ्य के मामले में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में ग्राहकों का मार्गदर्शन करते हैं। एजेंट भारत में स्वास्थ्य बीमा का विस्तार करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग उनके इस योगदान को उचित सम्मान न देकर उन्हें केवल मध्यस्थ या बिचौलिए के रूप में देखते हैं। निवा बूपा ने अपने एडवाईज़र्स के बीच एक आंतरिक जाँच की और पाया कि एजेंट्स को अपने खुद के परिवार और समाज में उचित सम्मान नहीं मिल पाता है, जो एक बड़ी दुविधा है। स्वास्थ्य बीमा के हर चरण में एडवाईज़र्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
वो ग्राहकों को बीमा उत्पादों के बारे में विस्तार से समझाते हैं और सही उत्पाद चुनने में मदद करते हैं। इसके बाद पॉलिसी जारी होने और मेडिकल इमरजेंसी के दौरान भी उनकी भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण होती है। निवा बूपा हैल्थ इंश्योरेंस के ईवीपी एवं चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, निमिश अग्रवाल ने कहा, ‘‘एडवाईज़र्स भारत में स्वास्थ्य बीमा प्रणाली की नींव हैं। वो जरूरत के समय परिवारों के साथ खड़े रहते हैं और अपनी सीमा से बढ़कर उनकी मदद करते हैं। “हैसटैग काम में शान है” अभियान के अंतर्गत हम उनके इस अभूतपूर्व योगदान के लिए उन्हें सम्मानित कर रहे हैं, और उनकी इस महत्वपूर्ण भूमिका और प्रतिबद्धता के लिए उन्हें गौरवान्वित कर रहे हैं।