मद्य निषेध क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार के उद्देश्य हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2024 में बेहतरीन एवं सराहनीय कार्य के लिए रवि भूषण वर्मा को मध निषेध पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
श्री कुमार ने बताया कि रवि भूषण वर्मा लगातार मद्य निषेध के प्रचार प्रसार हेतु बेहतरीन एवं सराहनीय कार्य पूरे बिहार में चला रहे हैं, जिसकी चर्चा बिहार पुलिस मुख्यालय तक है।
उन्होंने कहा कि इनके द्वारा लगातार यह अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है कि शराब का सेवन न करें। “नशा का जो हुआ शिकार उजड़ा उसका घर परिवार” जो काफी सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।
रवि भूषण वर्मा ने बताया कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि आज बिहार पुलिस मधनिषेध इकाई के पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विशेष प्रशस्ति पत्र से उन्हें सम्मानित किया गया। इसके लिए उन्होंने मद्य निषेध पुलिस अधीक्षक महोदय के हृदय से आभार व्यक्त किया।
बेहतरीन एवं सराहनीय कार्य के लिए रवि भूषण वर्मा हुए सम्मानित
