सीमा शुल्क व्यापारी प्रतिनिधियों एवं निर्यातकों के साथ पटना के आयुक्त ने की बैठक

20 नवंबर 2024, पटना।

सीमा शुल्क, पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक के नेतृत्व में मंगलवार को वाल्मीकिनगर स्थित सीमा शुल्क कार्यालय में स्थानीय व्यापारी प्रतिनिधियों एवं संभावित निर्यातकों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें उनकी सम8स्याएं सुनी गईं।
आयुक्त डॉ पाठक ने बताया कि व्यापारी प्रतिनिधियों एवं निर्यातकों की समस्याओं को सुनने के बाद निवारण-स्वरुप उन्हें यह बताया गया कि वर्तमान में खाद्यान्न, कृषि आधारित उत्पाद एवं कृषि प्रसंस्करण आधारित उत्पादों को, जिनमें नेपाल की ओर से प्लांट क्वारंटीन एवं एफएसएसएआई लैब टेस्ट की जरूरत है जो वहाँ स्थापित नहीं हैं। इन्हें छोड़कर अन्य सामग्रियां, जो इन प्रकार के प्रतिबंधों से मुक्त हैं, जैसे – कोयला, स्टील, सिमेन्ट, कपड़े, इलेक्ट्रिकल एवं कॉस्मेटिक्स गुडस इत्यादि के निर्यात में, सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत कोई समस्या नहीं है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय व्यापारी प्रतिनिधियों एवं संभावित निर्यातकों को इनके निर्यात के लिए हौसला बढ़ाने का पूरा प्रयास किया गया जिस पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन लोगों ने इन सामग्रियों से संबंधित व्यापार अविलंब शुरू किये जाने का आश्वासन दिया। आयोजित की गई इस बैठक में सीमा शुल्क कार्यालय रक्सौल एवं मोतिहारी के सहायक आयुक्तगण समेत अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *