दिल्ली डायरी : मातृ दिवस

कमल की कलम से !

संपन्न हुआ ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस समारोह

14 मई रविवार को राष्ट्रीय संस्था ‘ देवशील मेमोरियल’ द्वारा मातृ दिवस पर दिल्ली के पीजीडीएवी सांध्य महाविद्यालय में एक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें राष्ट्रीय एवम् अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकार एवम् कलाकारों नें शिरकत की।
इस कार्यक्रम में जहां अलग अलग क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं को सम्मानित किया गया वहीं अंतर्राष्ट्रीय बांसुरी वादक डॉ उस्ताद मुजतबा हुसैन और उनकी टीम नें सबको मंत्रमुग्ध कर दिया, दूसरी तरफ़ रशिका भसीन के नृत्य से देर तक सभागार में तालियों की गूंज सुनाई देती रही।
ज्ञातव्य हो कि ‘देवशील मेमोरियल’ की संस्थापिका रश्मि अभय नें ये संस्था अपने माता पिता की स्मृति में स्थापित की है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कवि एवम् संस्था के ब्रांड एंबेसडर लक्ष्मीशंकर वाजपेयी के साथ साथ सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार सुभाष चन्दर जी, दिल्ली पुलिस के एसीपी राजेंद्र कलकल, महाविद्यालय के प्राचार्य रवीन्द्र कुमार गुप्ता,वरिष्ठ संरक्षक राशदादा राश, कुमार अरुणोदय, यूथ आइकॉन गौरी मिश्रा,संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजपाल यादव ‘राज’ राष्ट्रीय सचिव मो नसीम अख़्तर, उप सचिव राजेश प्रभाकर, राष्ट्रीय संयोजिका सोनिया अक्स, सुप्रसिद्ध कवि संजय जैन, विवेक कवीश्वर ,नरेश शांडिल्य की उपस्थिति और सक्रिय सहयोग ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान किया।

कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में संपन्न हुआ जिसमें प्रथम सत्र में सम्मान समारोह एवम् द्वितीय सत्र में काव्य पाथ रहा। प्रथम सत्र की अध्यक्षता सुभाष चन्दर जी नें और द्वितीय सत्र की अध्यक्षता राशदादा राश जी नें किया। वहीं दोनों सत्रों का संचालन क्रमशः मो नसीम अख़्तर एवम् संजय जैन जी नें किया। प्रथम सत्र में अतिथियों का संबोधन विभूतियों का सम्मान और भोजन उपरांत द्वितीय सत्र में सभी उपस्थित कवियों का रोचक काव्य पाठ बेहद आकर्षक रहा।पूर्वाह्न 11 बजे से प्रारंभ होकर संध्या 6 बजे तक चले इस कार्यक्रम का सभी ने भरपूर लुत्फ़ उठाया।

कुछ मित्र तो दूर-दूर से हवाई और रेल यात्रा करके भी आये।सम्मानित होने वाली विभूतियों में सबसे युवा कवयित्री कोटपुतली राजस्थान से शिल्पा वर्मा नामचीन कवयित्री समाज सेवी डा.गौरी मिश्रा,रशिका भासीं ,पूनम सागर,डॉ नीलम वर्मा,तरुणा पुंडीर,अफ़रोज़ अज़ीज़, उमंग सरीन, निर्मला शर्मा,अपर्णा थापियाल, रंजना मजूमदार,बबिता किरण गर्ग लोकेश चौधरी,बबली सिन्हा वान्या,अलका शर्मा,हेमा पांडे,लीना मित्तल खेरिया,अनुराधा पांडे,निवेदिता झा,डा.रश्मि झा, कुसुम सिंह अविचल, मुक्ता मिश्रा आदि शामिल हैं।
कार्यक्रम का समापन देवशील मेमोरियल की संस्थापिका नामचीन एवम् कवयित्री रश्मि अभय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *