नई दिल्ली। पेट्रोल एक रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में एक रुपए प्रति लीटर की कटौती की है। इसमें स्थानीय बिक्री कर या वैट शामिल नहीं है। पेट्रोल की नई कीमत लागू हो गई हैं। इससे पहले कंपनियों ने एक अक्तूबर को पेट्रोल की कीमत में 54 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी।
इंडियन आयल कारपोरेशन के मुताबिक स्थानीय बिक्री कर के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 1.21 रुपए घट कर 66.65 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 75.73 रुपए से घट कर 74.46 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। इंडियन आयल ने कहा कि पिछली बार कीमत संशोधन के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में लगातार नरमी बनी हुई है। हालांकि मुद्रा की विनिमय दरें कमजोर हुई हैं।
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद डीजल भी ढाई रुपए सस्ता हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो चार साल से ज्यादा समय में पहली बार डीजल के दाम घटेंगे।