इंजीनियरिंग और मेडिकल-प्रवेश परीक्षाओं में अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों के लिये प्रसिद्ध पटना के एलिट इन्स्टिच्युट ने मेधा-प्रोत्साहन के अंतर्गत छात्रों को पचास लाख की छात्रवृत्ति की घोषणा की है,जिसका दस प्रतिशत सारण प्रमंडल को मिलेगा.
एलिट इंस्टिच्युट के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि एलिट टैलेंट-सपोर्ट एक्जामिनेशन ( ETSE) द्वारा चयनित छात्रों को यह स्कॉलरशिप संस्थान के ज्ञानोदय-योजना कार्यक्रम के अंतर्गत दी जायेगी,जिसका आवेदन-फार्म एलिट इन्स्टिच्युट के पटना (बोरिंग रोड) स्थित कार्यालय से छात्र-छात्राये प्राप्त कर सकते हैं,जो सारण प्रमंडल में नवंबर 2017 से मिलना प्रारंभ हो जायेगा.
इस फॉर्म का आवेदन-शुल्क रुपये 200/ है,जिसके साथ दो पासपोर्ट-साइज़ का फोटोग्राफ और आधार-कार्ड की कॉपी संलग्न करके संस्थान के कार्यालय में जमा करनी है.
Advertisement
संस्थान के निदेशक ने बताया कि ETSE द्वारा प्रतिभाशाली छात्रों का चयन करके उन्हें चैलेंजर ग्रुप के तौर पर कोचिंग दी जायेगी,जिसमें एलिट के तीन कोर्स; फाऊंडेशन-कोर्स,इंटिग्रेटेड-कोर्स और टारगेट-कोर्स में नामांकन लिया जायेगा.
प्रत्येक-कोर्स के लिये प्रत्येक बैच में मात्र 45 बच्चों का क्लास-रुम प्रोग्राम
गौरतलब है कि एलिट इंस्टिच्युट अपने प्रत्येक-कोर्स के लिये प्रत्येक बैच में मात्र 45 बच्चों का क्लास-रुम प्रोग्राम रखता है,जिससे बच्चों के पढाई और उनके विकास पर ध्यान सही तरीके से ध्यान रखा जा सके.
यही कारण है कि इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश-परीक्षाओं में एलिट का रिजल्ट बेहतर होता रहा है.
छपरा मे नवंबर माह में संस्थान के द्वारा विशेष विशेषज्ञों द्वारा छात्रों की कैरियर काउंसिलिंग भी की जाएगी,जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों से पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी विषयों पर परिचर्चा होगी.
Advertisement