ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन एरिया काउंसिल का हुआ गठन

प्रशांत बने अध्यक्ष, विनय कुमार विद्यार्थी बने सचिव डॉ शशि कांत सुमन

मुंगेर। मंगलवार ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर द्वारा डब्ल्यूआरएस वन एवं वेल्डिंग 2A शॉप में एरिया काउंसिल का गठन शाखा अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में की गई।

जिसमें सर्वसम्मति से एरिया काउंसिल सचिव के रूप में विनय कुमार विद्यार्थी, अध्यक्ष प्रशांत कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष अभिज्ञान दत्ता, संयुक्त सचिव सौरव कुमार, के साथ-साथ उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौरसिया, रंजीत कुमार मोदी, नित्य देव कुमार, नीतीश कुमार, अभिमन्यु कुमार, उदय कुमार, प्रवीण कुमार ,सुधीर कुमार, कविता कुमारी, सहायक सचिव गुरुदेव कुमार, रतन कुमार, अमृत कुमार, आर सी, कुमार सुदर्शन कुमार यादव, नीरज कुमार, प्रशांत कुमार, राजीव रंजन यादव, प्रियंका कुमारी, रवि कुमार अजीत कुमार, संगठन सचिव प्रेम कुमार, गिरीश पांडे, सुनील कुमार मंडल, मुजाहिद आलम सहित 25 सदस्यों की एक टीम का गठन किया गया।

शाखा सचिव अनिल प्रसाद यादव के सामने शॉप के कर्मचारियों द्वारा अपनी अपनी समस्याओं को रखा गया शाखा सचिव द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि वह प्रशासन से बात कर आप सभी की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कर देंगे।

इसमें मुख्य रूप से उपस्थित परमानंद कुमार, राहुल रमन, मोहम्मद बहाउद्दीन, अभिषेक कुमार, अर्जुन सिंह, विपिन सिंह, रिजवान आलम , शिशिर कुमार, कृष्ण नंद विश्वास, युवा सचिव रंजीत कुमार सिंह युवा अध्यक्ष अभिमन्यु पासवान, महिला सचिव नूतन देवी, शिवव्रत गौतम, संतोष कुमार प्रमोद कुमार, अशोक, धर्मेंद्र कुमार, विर्धन पासवान, ओम प्रकाश साह, विश्वजीत कुमार सहित सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *