रमना स्टेशन पर रुकेगी पटना सिंगरौली एक्सप्रेस

पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 18611 तथा 18612 रांची बनारस रांची एक्सप्रेस का पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के अंतर्गत कजरात नवाडीह स्टेशन पर 7 सितंबर से तथा 13349 तथा 13350 सिंगरौली पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का धनबाद मंडल के अंतर्गत रमना स्टेशन पर 8 सितंबर से प्रायोगिक तौर पर 6 माह के लिए दो-दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है।

18611 रांची बनारस एक्सप्रेस 7 सितंबर से 04.36 बजे कजरात नवाडीह पहुंचेगी तथा यहां से 04.38 बजे प्रस्थान करेगी । 18612 बनारस रांची एक्सप्रेस 18.56 बजे कजरात नवाडीह पहुंचेगी तथा 18.58 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह 13349 सिंगरौली पटना एक्सप्रेस 08 सितंबर से 21.55 बजे रमना पहुंचकर 21.57 बजे आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगी जबकि 13350 पटना सिंगरौली एक्सप्रेस 02.11 बजे रमना पहुंचेगी तथा 02.13 बजे यहां से प्रस्थान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *