ट्रेन के समय सारीणी में परिवर्तन

पटना। 2 अगस्त से 03381 गया डेहरी ऑन सोन मेमू पैसेंजर स्पेशल के समय सारणी में परिवर्तन किया जा रहा है।

03381 गया डेहरी ऑन सोन मेमू पैसेंजर स्पेशल 2 अगस्त से 12.30 बजे गया से खुलकर 12.42 बजे काष्ठा, 12.50 बजे परैया, 12.58 बजे गुरारू, 13.06 बजे इसमाइलपुर, 13.15 बजे रफ ीगंज, 13.23 बजे देव रोड, 13.29 बजे जाखिम, 1.36 बजे बघोई कुसा, 13.42 बजे फेसर, 13.48 देवरिया कूर्मा नरेश हाल्ट, 1354 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन, 14.1 बजे चिरैलापौथू एवं  14.13 बजे सोननगर रूकते हुए 14.50 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *