भगवान शिव बने अभिनेता अंकित पीयूष , गाना जल्द होगा रिलीज

सावन का महीना है। बोल बम के जयकारे लगने लगे हैं। इसी बीच बाबा की भक्ति कई गाने भी रिलीज होने लगे हैं, उनमें से एक गाना अभिनेता अंकित पियूष – (पीयूष राज )का भी आने वाला है। यह गाना जल्द ही रिलीज होगा। गाने में अंकित पीयूष भोलेबाबा की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि यह गाना बाबा बैद्यनाथ के भक्तों को भक्ति में लीन करने वाला है।

अंकित पीयूष – पीयूष राज के इस गाने का टाइटल है – ‘भोला कोका कोला लावे’, जिसे अंजली राय ने गाया है। लिखा है मनीष राज ने और इस गाने में अंकित पीयूष के साथ देविका रानी नज़र आने वाली हैं। इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर महाकाल स्टूडियो पटना हैं। वीडियो एडिटर सूरज कुमार हैं। मेक अप जय शर्मा का है। डीओपी सागर शर्मा हैं। कोरियोग्राफर राजेश शर्मा हैं।

इस गाने में अंकित पीयूष औऱ देविका रानी की केमेस्ट्री खूब भा रही है। इस भोजपुरी बोलबम की शुटिंग हाल में ही खत्म हुई हैं। आपको बता दे BM Bhojpuri Melodies बैनर तले रही इस एल्बम में एक्टर अंकित पीयूष भगवान शिव की भूमिका में नज़र आएंगे जबकि उनका साथ पार्वती के रूप में देविका रानी आएगी। इसको लेकर अंकित पीयूष ने बताया कि वे पहली बार इस किरदार को निभा रहे हैं, जो उनके लिये बहुत आनंददायक रहा। उन्होंने कहा कि पूरी टीम का मैं आभार व्यक्त करना चाहूंगा, जिन्होंने में मुझे बहुत सपोर्ट किया दर्शकों से अनुरोध हैं। अपना प्यार आशीर्वाद जरूर बनाये रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *