समर कैंप में “लाडो बानी पटेल” ने  रैंप शो स्टेज परफॉर्मेंस के लिए जूनियर डीपीएस बच्चों का बढ़ाया कॉन्फिडेंस

पटना, प्रोफेशनल मिनी मॉडल एवं फेमस ब्रांड फेस चाइल्ड आर्टिस्ट ” लाडो बानी पटेल ” ने नन्हे बच्चों के साथ नृत्य किया एवं समर कैंप रैंप शो पर चलकर अपनी प्रतिभा को दर्शाया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मॉडर्न कन्टेम्पूररी, वेस्टर्न, कैजुअल वियर एवं ट्रेडिशनल पहनावे को शोकेस किया। सबके साथ गाना गाया और रैंप शो स्टेज परफॉर्मेंस के लिए कॉन्फिडेंस बढ़ाया बच्चों के साथ साथ डांस करते हुए काफी मस्ती की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से फ्लाइंग कलर्स के बच्चे धानी, अनन्या, अंशिका, श्रेयांस, अर्ना, प्रियांस, आरूष, अदिति, सूर्यांस, आरुष ,आनंद, अयान, रंजन, हंस राज, वेदिका, आरव ,विराट, वैभव, यशिका, उत्कर्ष, सानवी ,जीताश, लवी, सानवी ,अविका, अपने नृत, अभिनय एवं रंगबिरंगी पोशाक में रैप पर अपने हुनर को दर्शाया।

वहां मौजूद प्रशिक्षक प्रिया रंजन ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है।

उन्होने चाइल्ड मॉडल लाडो बानी पटेल का यहां आने को लेकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की और लाडो का काफी अच्छे से स्वागत करते हुए गिफ्ट उपहार भी दिया।

वहीं सारे शिक्षक बच्चों सबको मिलकर लाडो से काफी प्रभावित हुए काफी खुशी महसूस कर रहे थे शिक्षिका और स्कूल जूनियर डीपीएस की निर्देशक प्रिया रंजन ने लाडो को आशीर्वाद और प्यार के साथ कार्यक्रम में बच्चों के बीच हौसला बढ़ाने पहुंची दूसरी बार आने के लिए भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *