पटना, 12 अगस्त । बिहार के पथ निर्माण मंत्री श्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि सूबे की सड़कों की स्थिति की जानकारी वे सीधे आम जनता से भी लेंगे। इसके लिए विभाग ने जनता की सुविधा के लिए टॉल फ्री और वाट्सअप नंबर जारी कर दिया है। साथ ही वेबसाइट पर भी सुझाव एवं षिकायत दर्ज कराया जा सकता है। श्री यादव ने आज यहां कहा कि मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद सूबे के माननीय सांसद, विधायक एवं अन्य स्तर के जनप्रतिनिधियों से संबंधित क्षेत्रों की सड़कों के बारे में फीड बैक मिला है और मिल रहा है। अब जनता से भी सीधे रू-ब-रू हो खस्ताहाल या बेमरम्मत पथों की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए विभाग ने सुझाव व षिकायत टॉल फ्री नम्बर 18003456233 जारी किया है। इसके साथ ही वाट्सअप नम्बर 9470001346 पर भी सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा आनलाइन षिकायत व सुझाव दर्ज करने के लिए ूूण्तबकइपींतण्पद वेबसाईट पर भी जनता विजिट कर सकती
है।श्री यादव ने कहा कि सूबे की सड़कों के उन्नयन और विकास के लिए राज्य सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। अब सारे कार्यों की हुई समीक्षा के बाद सड़कों व पुल-पुलियों का उद्धार सरकार की प्राथमिकता सूची में है। इस कार्य में सुझाव व षिकायत की प्राप्ति कर जनभागीदारी को सुनिष्चित करने के लिए विभाग ने टॉल वाट्सअप और वेबसाइट जारी किया है।