पटना। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी मानवजोत सिंह ढिल्लों ने सरस्वती पूजा का आयोजन सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप संपादित करने तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ ,सीओ, थाना प्रभारी के साथ बैठक की। बैठक में अवगत कराया गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए गृह विभाग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश के अनुरूप 6 फरवरी तक धार्मिक स्थल तथा स्कूल कॉलेज बंद हैं इसलिए धार्मिक स्थल पर सार्वजनिक रूप से पूजा की अनुमति नहीं होगी। धार्मिक स्थल पर मात्र आंतरिक पूजा ही पुजारी द्वारा किए जा सकते हैं। स्कूल कॉलेज 6 फरवरी तक बंद है तथा इंटर का परीक्षा भी जारी रहेगा इसलिए स्कूल कॉलेज में भी पूजा की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन की पूर्वानुमति प्राप्त कर छोटे स्तर पर सशर्त पूजा करने की अनुमति दी जा सकती है । जुलूस नहीं निकाले जाएंगे। अधिकतम 50 व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं। डीजे का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा निर्देश का पालन करना होगा। कृत्रिम तालाबों में ही वाहन के माध्यम से विसर्जन करना है। उल्लंघन करने वाले आयोजक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति की बैठक करने ,पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने तथा निजी स्कूल /कोचिंग संस्थानों के साथ बैठक करने एवं प्रतिबंधों के बारे में अवगत कराने का निर्देश दिया गया है । सभी अनुमंडल पदाधिकारी/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थानाध्यक्ष को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। सरस्वती पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक मध्य अमरकेश डी, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था के के सिंह, अपर समाहर्ता सामान्य विनायक मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Related Posts
बड़ी ख़बर: नेताओं और अफसरों के पास भेजी जाती थीं मुजफ्फरपुर गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियां, 44 में 3 प्रेग्नेंट
मुजफ्फरपुरः बिहार सरकार द्वारा संचालित मुजफ्फरपुर में बालिका गृह में रहने वाली बालिकाओं के यौन शोषण की खबर आने के बाद पहले…
बिग ब्रेकिंग – जलजमाव के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने किया पटना बाईपास पर आवागमन ठप्।
बिग ब्रेकिंग – जलजमाव के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने किया पटना बाईपास पर आवागमन ठप्। पटना बाईपास को सैकड़ो की…
राष्ट्रीय महिला सेना के द्वार महिला सशक्तिकरण पर चर्चा
(सत्येन्द्र कुमार पैनाली ) पटना : “राष्ट्रीय महिला सेना “की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधा सिंह राठौर आज ने एक प्रेस वार्ता कर…