यूपी में अपनी हार की संभावना से घबराहट में भाजपा-शिवानंद

पटना। राजद के वरिष्ठï नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि उतरप्रदेश में अपनी हार की संभावना से भाजपा घबराहट में है। अखिलेश यादव के करीबियों पर आयकर का छापा यही प्रमाणित कर रहा है। पूर्व में भाजपा अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थी। मुख्य विपक्षी दलों के बीच चुनावी तालमेल नहीं हो पाएगा। वोट के बंटवारे से उनको अपनी जीत बहुत सुगम दिखाई दे रही थी लेकिन योगी शासन से त्रस्त जनता ने स्वत: अखिलेश यादव को अपने लिए विकल्प के रुप में चुन लिया है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर और काशी में विश्वनाथ मंदिर का भव्य कॉरिडोर और उससे भी भव्य प्रधानमंत्री द्वारा उदघाटन सबकुछ उत्तरप्रदेश चुनाव के मद्देनजर किया गया लेकिन योगी जी ने जिस प्रकार संवेदनहीनता के साथ सामंती अंदाज में पिछले साढ़े चार वर्षो तक वहां राज किया है उसको लोग भूले नहीं है। श्री तिवारी ने कहा कि अखिलेश यादव की सभाओं में लोग स्वत: जिस प्रकार आते हैं उससे घबराई हुयी मोदी सरकार अखिलेश यादव के करीबियों को धमकाने की नियत से छापा मरवा रही है लेकिन भाजपा गलतफहमी में है। चुनाव में किसी भी प्रकार जीत हासिल करने के लिए बेचैन भाजपा के लिए वह छापेमारी उल्टा पडऩे वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *