इनर व्हील क्लब पटना ने आयोजित किया प्यारा मतवाला सावन

पटना, इनर व्हील क्लब पटना ने प्यारा मतवाला सावन पूरी जिंदादिली और मस्ती के साथ यो चाइना में मनाया।

क्लब की अध्यक्षा अमृता झा ने सभी का स्वागत किया, साथ ही कमिटी के सदस्यों से सभी का परिचय करवाया। दीप प्रज्वल्लन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।कार्यक्रम की संचालिका चंदा गुप्ता ने बताया कि इसमें कई तरह की प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है जिस से सभी पूरी तरह से इस प्यारे मतवाले सावन का आनंद ले सके। इसमें मेहंदी, केश सज्जा, कपल डांस, पूर्व क्लब अध्यक्षों का डांस, स्पेशल डांस और हरी भरी प्रतियोगिता को रखा गया। उर्मि और जयश्री जगनानी के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।

मौसम शर्मा योग गुरु, और सुनीता प्रकाश टेक्सटाइल डिज़ाइनर इस कार्यक्रम में जज की भूमिका में थी। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम वीणा गुप्ता, द्वितीय लिपिका, तृतीय दीपिका, केश सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम अनिता श्रीवास्तव, द्वितीय सिम्मी कुमार, तृतीय जयश्री हरियाली प्रतियोगिता में प्रथम दिव्या, द्वितीय कुलविंदर कौर, तृतीय अंजू गुप्ता और आभा राम युगल नृत्य में प्रतियोगिता में प्रथम डॉ माला सिंह और रेखा , द्वितीय विद्या नारायण और कस्तूरी घोषाल , तृतीय विभा चरणपहाडी और संध्या सरकार विजयी घोषित की गयी।

कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्षा उषा सिन्हा,उपाध्यक्षा श्वेता झा, सचिव श्रुति राम, कोषाध्यक्ष संध्या सिन्हा, आई एस ओ कविता सिन्हा, जिला एडिटर प्रियका कुमार पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ नीना कुमार,पूर्व अध्यक्षा विभा चरणपहाडी, पूर्व अध्यक्षा कस्तूरी घोषाल,पूर्व अध्यक्षा विद्या नारायण, नूपुर, निकिता, कंचन, आभा राम, ममता राम, श्वेता प्रसाद आदि उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *