रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न, जीएम ने अध्यक्षता

पटनापूर्व मध्य रेल मुख्यालय में क्षेत्रीय रेल राजभाषा की 70वीं बैठक ललित चन्द्र त्रिवेदी महाप्रबंधक की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाप्रबंधक ने बताया कि रेल सकल राजस्व के मामले में हम प्रथम स्थान पर है। यह एक बेहतर और प्रभावी टीम वर्क का नतीजा है और इस पर मुझे गर्व है।

महाप्रबंधक ने कहा कि पूर्व मध्य रेल में अब ई-ऑफिस पर बड़े पैमाने पर बेहतर तरीके से पूरी शुद्धता के साथ हिंदी में कार्य सम्पादित किये जा रहे हैं। पूर्व मध्य रेल द्वारा साहित्यकारों के संबंध में प्रमुख स्टेशनों पर सूचना दी गई है यह नि:संदेह सराहनीय कार्य है और इससे राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार में सहयोग प्राप्त होगा।

उन्होंने निर्देश दिया कि कई स्टेशनों आदि में हिंदी में लिखा साइन बोर्ड/नामपट्ट अच्छे ढंग से लिखे गये हैं और उनमें कोई एकरूपता नहीं है इसमें सुधार किया जाना अपेक्षित है क्योंकि यह सीधे जनता से जुड़ा मामला है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व मध्य रेल में नीला और सफेद रंगों से ही साइन बोर्ड अथवा नामपट्ट लिखा जाए साथ ही किसी एक फॉण्ट का प्रयोग किया जाए इसका सभी विभाग और मंडल अनुपालन करें।

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने निरीक्षण रपट में हिंदी का एक पैरा अवश्य शामिल करें।

पटना से श्वेता की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *