बिहार में लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार में फिलहाल 15 मई तक के लिए सम्पूर्ण लॉक डाउन लगा दिया गया है।
इससे पहले पटना हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए सरकार से सवाल किया था कि आखिर वह कब से लॉकडाउन लागू करने पर विचार कर रही है। कोर्ट ने स्पष्ट पूछा था कि सरकार 4 मई यानी आज बताए कि राज्य में लॉकडाउन क्यों नहीं लगाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है- कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है।
बता दें कि बिहार में 110000 से ऊपर ही कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। वही लगातार कई दिनों से 10000 से ऊपर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं मौत के आंकड़ों में भी पिछले 1 महीने में बेतहाशा वृद्धि हुई है। बिहार के अधिकतर अस्पताल ऑक्सीजन संकट से जूझ रहे हैं। वहीं अस्पतालों में अब बेड की कमी भी सामने आने लगी है। ऐसे में राज्य सरकार के द्वारा कंप्लीट लॉकडाउन का फैसला कोरोना संक्रमण को तोड़ने में कितना कामयाब होगा यह आने वाला वक्त बताएगा।
मुख्यमंत्री खुद सोमवार की दोपहर बेली रोड, दानापुर, दीघा, गांधी मैदान, डाकबंगला, कंकड़बाग, करबिगहिया, मीठापुर सब्जी मंडी व अन्य इलाकों का जायजा लिया था।
पढ़िये बिहार सरकार के आदेश को, क्या रहेगा बन्द और क्या रहेगा खुला