महाशिवरात्रि पर टेन्डर हार्ट्स इन्टरनेशनल स्कूल में फैंसी ड्रेस का आयोजन

पटना। टेन्डर हार्ट्स इन्टरनेशनल स्कूल के प्रांगण में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बच्चों के लिए, भव्य फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने जमकर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया और इसका लुत्फ उठाया।

लगभग 30 प्रतिभागियों में से विशेष कर दिव्यांश राज और वेद भगवान शिव के रूप में अद्भुत लग रहे थें। पार्वती के रूप में इशीता, कृति, ऐनजल, वेदांशी, अनिका, सीरत, सुहानी, प्रिंसी, अनामिका, जानवी, अनुष्का, सामभवी, सुभांगी वातावरण को भक्तिमय बना रही थी। बच्चों ने ऐसा महसूस करा दिया कि वे शिव-पार्वती विवाह में सम्मिलित होने आये हैं। छोटे बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने भगवान शिव एवं पार्वती की रंगीन तस्वीरे बनाई।

विद्यालय की संस्थापिका प्रेम लता भार्गव ने महाशिवरात्रि के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला एवं बच्चों को आशीर्वाद स्वरूप पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया।

स्कूल के डायरेक्टर राॅ. राजीव भार्गव एवं प्रधानाध्यापिका शिवानी भार्गव ने कोविड-19 के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट से बचाने के लिए बच्चों के फ्री एडमिशन की उद्द्योषणा की।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के बच्चों, शिक्षिकाओं एवं रोजी रिर्वाट्स की सदस्य आई.पी.पी अनीता सिंहा, प्रेसिडेंट रेवा भार्गव, सेक्रेट्री रूची प्रिया एवं अन्य सदस्य जैसे- राॅ. मुस्कान, राॅ. अमृता, राॅ. खुशबु, राॅ. पुजा, राॅ. भवना, राॅ. जय प्रकाश ने अपना सम्पूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *