“मैं हूँ बेगूसराय का लाल” रिलीज होते ही मचाई धूम

बेगूसराय का उभरता हुआ कलाकार अविनाश बन्धु अपने गीतों से इन दिनों काफी चर्चा में हैं । बंधु इंटरटेनमेंट के निदेशक अविनाश बंधु के गीत ‘ मैं हूँ बेगूसराय का लाल ” मंगलवार को बन्धु इंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच काफी धूम मचा रहीं हैं । बेगूसराय ही नहीं बल्कि पूरे भारत में इस गीत को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी जमकर शेयर कर रहे हैं। इस गीत को अविनाश बन्धु ने ही लिखा हैं । एलबम को बन्धु एंटरटेनमेंट के टीम ने ही कंपोज और डिजाइन किया है। अविनाश बन्धु काफी कम समय में भोजपुरी कलाकारों के बीच प्रसिद्ध होते जा रहे हैं और अपनी जगह बनाते दिख रहे हैं। वही दर्शकों को इस एल्बम के पूरे गाने का इन्तेजार बेसब्री से कर रहें थे.

अविनाश बन्धु मूल रूप से बेगूसराय जिला के भगवानपुर ब्लॉक के रहने वाले हैं. अविनाश बन्धु ने इस गाने में बेगूसराय के धरोहर एवं प्रमुख तीर्थ स्थल एवं पर्यटक स्थल का वर्णन किया जैसे दिनकर धाम सीमारिया , कांवर झील , अजात-शत्रु किला , नौलाखा मंदिर , जय मंगला धाम , लखन पुर वाली दुर्गा माई आदि स्थलों का व्यख्यान किया हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *