वैश्विक स्तर पर मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है कैंसर : डॉ अरविन्द कुमार

पटना : कैंसर शरीर की सामान्य कोशिका समूह में परिवर्तन की वजह से होता है। कैंसर एक ऐसी बीमारी होती है, जिसमे शरीर के अंदर बड़ी संख्या में असामान्य कोशिकाएं बनने लगती है। ये सेल्स लगातार बढ़ती रहती है और अनियंत्रित तरीके से विभाजित भी होती रहती है, इसके परिणामस्वरूप कोशिकाओं के अनियंत्रित, असामान्य बढ़ने की वजह से गाँठ बनती है जिसे ट्यूमर कहते हैं। कैंसर पूरी दुनिया में मृत्यु का दूसरा सबसे बड़ा कारण है । कैंसर विभिन्न प्रकार के होते हैं, इसलिए इनके लक्षण भी भिन्न-भिन्न होते हैं और यह भिन्नता इस पर निर्भर करता है कि बीमारी कहाँ है। विभिन्न प्रकार के कैंसरों के बारे में बात करते हुए, बुद्धा कैंसर सेंटर पटना, के डॉ अरविन्द कुमार ने कहा, कैंसर जिन कोशिकाओं से शुरू होते हैं वे किस प्रकार की हैं इस आधार पर कैंसर का वर्गीकरण किया जा सकता है । हालाँकि, कैंसर के कुछ प्रमुख संकेत और लक्षण हैं, जैसे, असामान्य गाँठ या सूजन, लगातार खाँसी रहना, पेशाब में दिक्कत, साँस फूलना, तेज़ बुखार, थकान रहना, भूख न लगना, वज़न घटना, बुजुर्गो में कमर दर्द के साथ पेशाब करने में दिक्कत होना, ना ठीक होने वाला घाव, विशेष रूप से मुँह के घाव, जिसकी वजह का पता न चलें तेज दर्द आदि। स्तन में किसी भी प्रकार की गांठ पाए जाने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।

आम धारणा के विपरीत स्तन में होने वाले दर्दरहित गांठ में कैंसर होने की संभावना ज्यादा होती है। दर्द वाले स्तन के गांठो में कैंसर होने की संभावना काम होती है। डॉ अरविन्द ने बताया की बहुत ही कम कैंसर ही पारिवारिक या वंशानुगत होते है, कैंसर एक संक्रामक बीमारी नहीं हैए व्यायाम, उचित शारीरिक वजन, पर्याप्त सब्जियों और फलों का सेवन, स्वास्थ्य जीवन शैली कैंसर के खतरे को कम करती है। तम्बाकू का सेवन बंद करके और प्रदुषण के स्तर में कमी लाकर हम कैंसर के खतरे को कम कर सकते है। प्रांरभिक चरण के कैंसर को काफी हद तक ठीक किया जा सकता है। बुद्धा कैंसर सेंटर के डॉ अरविन्द ने बताया की हमारे यहां एम्स दिल्ली के भूतपूर्व कैंसर रोग विशेषज्ञ की टीम है, आधुनिक प्रोटोकॉल द्वारा सभी कैंसर का इलाज होता है। यहां इम्यूनोथिरपि द्वारा कैंसर का इलाज होता है, तथा हमारे यहां जटिल से जटिल कैंसर का ऑपरेशन अनुभवी कैंसर सर्जन द्वारा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *