बेतिया में मानव श्रृखला को लेकर निकाली गई मार्गदर्शन रैली

ptn10-01-20172b

सत्येन्द्र कुमार पाठक

 

बेतिया। मानव श्रृखला निर्माण की तैयारी हेतु बी0आर0सी0 बेतिया प0 चंपारण के विकास प्रखण्ड पदाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में प्रखण्ड के सभी प्राधानाध्यापक और मध्य विधालय के प्र0 अ0 की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संचालन करती हुई राज्य समाज सेवी मेरी एडलीन ने मेन रुट और संघ रुट की जानकारी दिया। साथ ही सभी प्र0 अ0 को अपने अपने विधालय एवं पोषक पंचायत में मानव श्रृखला निर्माण का प्रचार प्रसार करने के लिये विभिन्न गतिविधिया कराने को कहा । वही सभा के मार्गदर्शन में रैली निकाले गए। रैली के आगे आगे कला जत्था के कलाकार गीत संगीत के धुन को बजाते हुये आगे आगे भ्रमण किये। रैली प्रखण्ड परिसर से निकल कर समाहरणालय से होते हुये मुरहम चौक बेतिया तक भ्रमण किया और फिर माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं राज्य साधन सेवी मेरी एडलीन ने अन्य माध्यमिक विधालय के प्रधानाध्यापक बैठक में मानव श्रृखला निर्माण की विस्तृत जानकारी दिया। वही मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना बी0 एन0 सिंह , प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *