समाजसेवी राकेश यादव को “सूत्रा एक्सिलेंस अवार्ड 2021” से मिला सम्मान

पटना: पटना के कालीदास रंगालय में एबी न्यूज़, सूत्रा इवेंट और कायाकल्प के सौजन्य से पटना के प्रांगण में बेटी है वरदान और सूत्रा एक्सिलेंस अवार्ड 2021 का आयोजन किया गया. जिसमे समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित समाजसेवी राकेश कुमार यादव को “सूत्रा एक्सिलेंस अवार्ड 2021” से नवाजा गया. कार्यक्रम में बिहार और देश के अलग-अलग जगहो से आये हुए विशिष्ट लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके सराहनीय कार्यों के लिए विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन दिप प्रज्वलित कर किया-

विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ विभा कुमारी सिंह(सिविल सर्जन, पटना), डॉ अनुराग शरण, डॉ जुली बैनर्जी, डॉ नीतू नवगीत, रविन्द्र भारती, डॉ श्रीपति त्रिपाठी, विभा सिंह, डॉ विंदा सिंह, स्पेशल गेस्ट के रूप में राजा चौधरी, सोमा चक्रवर्ती और सेलिब्रिटी गेस्ट के रुप में फिल्म एक्ट्रेस प्रिया सिन्हा, अभिनेता अभिनव पवन, रिचा कुमारी (मिसेज एशिया), शरीण अरशद (मिस चार्म ऑफ इंडिया), अदाकारा माही खान तथा बाल कलाकार आरव कुमार (इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज फेम) एवं लाडोवानी पटेल (कपिल शर्मा शो फेम) उपस्थित रहें.

मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत-

वहीं दूसरी तरफ देश के विभिन्न कलाकारों ने अति मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जित लिया. जिसमें विशेष कर कलाकार निहारीका कृष्णा अखौरी एवं रुबी खातून ने बेटी है वरदान थीम पर नृत्य एवं नाट्य को प्रस्तुत किया.कार्यक्रम का मंच का संचालन अमान फरीदी, विनिता मिश्रा, सुमन राज एवम रंजन कुमार ने संयुक्त रुप से किया. पूरे कार्यक्रम का निर्देशन एवं प्रबंधन का कार्य चिरंतन कुमार, मोहित रंजन, अमन रंजन, अर्पणा निशांत एवं समन सवा ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *