एडिलेड टेस्ट पर कोरोना का साया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डे नाइट होगा। भारतीय टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी डे नाइट टेस्ट में खेलने उतरेगी। यह मैच एडिलेड में खेला जाना है और मैच को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मंगलवार को बयान जारी किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया  ने कहा है कि वह यह सुनिश्चित करके चल रहा है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बावजूद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच एडिलेड में ही खेला जाएगा, जोकि दोनों टीमों के बीच दिन-रात का पहला टेस्ट मैच होगा।

मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा गया, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया साउथ ऑस्ट्रेलिया की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर क्रिकेट बोर्ड समर्पित है।”भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाले ऐतिहासिक मुकाबला एडिलेड में है। यह साउथ ऑस्ट्रेलिया में आता है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी है। सरकार के साथ-साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की भी इस इलाके पर नजर बनी हुई है।

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में ही है और दो सप्ताह का क्वारनटीन पीरियड निकाल रही है। टीम का क्वारनटीन का पांचवां दिन है यह 27 नवंबर को होने वाले पहले वनडे मैच से एक दिन पहले समाप्त होगा। हालांकि अच्छी बात यह है कि न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया ने अपनी-अपनी सीमाओं को खोले रखने का फैसला किया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली चार मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के बाद भारत लौट जाएंगे। कोहली पहली बार पिता बनने वाले हैं और वह ऐसे वक्त में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रहना चाहते हैं। बीसीसीआई से उन्होंने इसके लिए छुट्टी मांगी थी जिसकी अनुमति मिल गई है।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा कई मायने में यादगार होने वाला है। यहां टीम इंडिया पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पिंक बॉल टेस्ट से पहले कुछ चिंता जाहिर की है। उन्होंने बताया कि कुकाबुरा गेंद से खेलना मुश्किल होने वाला है,लेकिन जैसे जैसे आप इससे ज्यादा खेलेंगे और इसको लेकर ज्यादा अभ्यास करेंगे तो आपको इसके आदी हो जाएंगे। इसमें थोड़ा वक्त लगने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *