अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, युवा संभाग ने मनायी महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

पटना 2 अक्टूबर 2020: स्व० लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, युवा संभाग बिहार के द्वारा एक बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सहस्त्राब्दियों के पश्चात गांधी जी एवं शास्त्री जी जैसी विभूतियां धरती पर अवतरित होती हैं। स्व लाल बहादुर शास्त्री ने दो कालखंडों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।जहां वह स्वाधीनता संग्राम में पहली कतार के योद्धा थे, वहीं स्वाधीन भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री के रूप में उनके 19 माह का कार्यकाल अस्मिता स्वाभिमान, पराक्रम एवं दृढ़ निश्चय भारत का स्वर्णिम अध्याय है।ताशकंद में यदि उनका रहस्यमय परिस्थितियों में देहावसान नही होता तो वंशवाद का बीजारोपण भी असम्भव था।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक शंकर व स्वागत युवा संभाग पटना की अध्यक्ष सुश्री अंचला श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद द्वारा दीपप्रज्वलन से हुई । इस अवसर पर महासभा की राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष रागिनी रंजन, डॉ राजीव रंजन प्रसाद, प्रो डी एन सिन्हा, समीर परिमल, किरण कुमारी, मनीषा श्रीवास्तव, प्रेम कुमार उपस्थित थे।

कायस्थ कुल देवता श्री चित्रगुप्त महाराज की पूजा अर्चना के पश्चात सभी अतिथियों द्वारा महात्मा गांघी व स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पण किया गया। अतिथियों द्वारा शास्त्री जी के जीवनी पर संबोधन के पश्चात मोमेंटो प्रदान कर सभी अतिथियों को समानित किया गया। सुप्रसिद्ध लोक गायिता मनीषा श्रीवास्तव ने अपने लोकगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्पनता वरुण व सुश्री श्रेया भारती द्वारा गाये प्रेरक गीतों ने संगीतमय वातावरण बनाया गया। वही अंश रंजन व निशु प्रिया ने कविता पढ़ आज के समाज के ज्वलंत मुद्दों पर पर प्रहार किया।
शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य मे बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण भी किया गया।
उक्त आशय की जानकारी अभाकाम के मुख्य प्रवक्ता अतुल आनन्द सन्नू ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *