अब उठी पुरुष आयोग बनाने की मांग, दो युवा नई दिल्ली के लिए साईकिल यात्रा पर

पुरुष आयोग के गठन की मांग को लेकर पटना के दो युवा सूरज ब्रह्मचारी व गौतम कुमार नई दिल्ली के लिए साईकिल यात्रा पर

पुरुष आयोग के गठन की मांग को लेकर पटना के दो युवा सूरज ब्रह्मचारी व गौतम कुमार नई दिल्ली के लिए साईकिल यात्रा पर निकले है. आरा मोहनिया बनारस इलाहाबाद लखनऊ आगरा होते हुए पहुंचेंगे नई दिल्ली.

प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर पुरुष आयोग गठन करने की मांग करेंगे. अखिल भारतीय उत्पीड़ित पुरुष महासभा व आवाज फाउंडेशन ट्रस्ट के बैनर तले यह साइकिल यात्रा निकाली गई है रास्ते में सैकड़ो पीड़ित पुरुष इस साइकिल यात्रा में शामिल होते जाएंगे. दिल्ली पहुंचते-पहुंचते इनकी तादाद हजारों में हो जाएगी.

पटना से साइकिल यात्रा प्रारंभ करने वाले गौतम कुमार ने बताया कि वे खुद पत्नी पीड़ित हैं उनकी पत्नी ने उनकी बुजुर्ग माता-पिता पर महिला उत्पीड़न का केस कर रखा है. कई दरवाजे खटखटाने के बावजूद उनको न्याय नहीं मिला है.

इसी से आहत होकर पुरुष आयोग के गठन की मांग को लेकर वह साइकिल यात्रा पर निकले है, जिसमें कई सारे संगठनों ने उनका साथ भी दिया है. सूरज ब्रह्मचारी ने बताया कि महिला उत्पीड़न के साठ फिसदी मामले झूठे होते हैं, जिसमें महिलाएं जानबूझकर पुरुषों को फंसा देती है, पर पुरुषों का पक्ष कोई नही सुनता.

महिला की तरफदारी करने के लिए कई सारे लोग खड़े हो जाते हैं. दहेज उत्पीड़न कानून को ढाल बनाकर महिलाएं पुरुषों को प्रताड़ित करती हैं. घर के बुजुर्गों को जेल भिजवा देती हैं. सामाजिक रूप से पूरी तरह से तिरस्कृत करवा देती हैं और वह परिवार बर्बाद हो जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *