दर्शकों को पसंद नहीं आई महेश भट्ट की सड़क 2, IMDB में मिली इतनी रेटिंग

सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा डिसलाइक होने के लिए अब तक सुर्खियों में रही सड़क 2 ने हॉटस्टार पर दस्तक दे दी है. इस फ़िल्म से एक अरसे बाद महेश भट्ट डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं. फिल्‍म में आलिया भट्ट, आदित्‍य रॉय कपूर, संजय दत्‍त नजर आ रहे हैं. पूजा भट्ट छोटे रोल में हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म को लेकर निगेटिव कमेंट्स दे रहे हैं. कोई फिल्म को फ्लॉप कह रहा है तो कोई कह रहा है कि इस फिल्म को देखकर समय बर्बाद करने जैसा है. वेबसाइट IMDB में सड़क 2 को 10 में से 1.1 रेटिंग मिली है.  इससे पता चलता है कि फिल्म को दर्शक बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं.

ये फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर सड़क का रीमेक है. सड़क 2 को फिल्म जानकारों ने अपनी रेटिंग में 1 स्टार के आस-पास ही समेट दिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म को एक ही स्टार दिया है. तरण ने स्क्रीन राइटिंग से लेकर म्यूजिक आदि को खराब बताया है. वहीं, फिल्म को देखकर यूजर्स सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. हालांकि ज्यादातर लोग ने फिल्म को निगेटिव कमेंट्स दिए हैं. बता दें कि फिल्म के ट्रेलर और गानों को भी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. इतना ही नहीं, सड़क 2 का ट्रेलर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा डिसलाइक किया जाने वाला दूसरा वीडियो है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *