पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पुलिस विभाग से चेतावनी भरे लहजे में कहा की जो काम नहीं करना चाहते न करें लेकिन कानून सबके लिए बराबर हैं| उन्होने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी पुलिस अफसर और पुलिस अधिकारी शराबबंदी कानून को सख्ती से लेने में ना-नुकर कर रहे हैं वे नौकरी छोड़ सकते हैं|
बताते चलें कि पिछले दिनों बिहार में एक साथ 11 थाना प्रभारियों के ख़िलाफ़ शराब बंदी के काम में शिथिलता बरतने के लिए निलम्बन की कार्यवाही की गयी| पुलिस एसोसिएशन ने इस कार्यवाही के खिलाफ अपना विरोध भी दर्ज किया था| 200 से ज्यादा थाना प्रभारियों ने शराबबंदी के काम से अलग रखने के लिए सीएम को चिट्ठी लिखी थी|
पुलिस अधिकारियों के इस कार्य से खफा मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं शराबबंदी लागू करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं और इससे कोई समझौता नहीं होगा। कानून से ऊपर कोई नहीं है। शराबबंदी लागू करने में कोताही बरतने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’ नीतीश कुमार ने कहा कि थाना इंचार्जों ने शराबबंदी के कानून को लेकर अपने पद छोड़ने की धमकी दी है। कोई समस्या नहीं है। न सिर्फ पद छोड़िए, बल्कि इस्तीफा दे दीजिए, लेकिन शराबबंदी कानून से कोई समझौता नहीं होगा।