चॉकलेटी स्टार एवं करोड़ों दिलों में बसने वाले लोकप्रिय गायक राकेश मिश्रा ने कोरोना वायरस महामारी के चलते देश भर में परेशान लोगों की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने का एक ऑडियो सॉन्ग रिलीज किया है। जिसका टाइटल है लौटा दो रोजी रोटी, गाने का बोल है फिर से वही जमाना लौटा दो बनवारी। कोरोना वायरस महामारी के चलते सारा कामकाज देशभर में ठप्प पड़ गया है। जिससे लोग अपने घरों में रहकर अपने आप को सुरक्षित रख रहे हैं। वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि यह महामारी जल्द से जल्द खत्म हो जाय और लोग फिर से अपने रोजी रोजगार में व्यस्त हो जायें और सब का जीवन फिर से खुशहाल हो जाय। इस गीत को लिखा है मनोज मतलबी ने और संगीत दिया है रौशन सिंह ने। गाने के डिजिटल मैनेजर बृजेश यादव हैं। इस गाने को राकेश मिश्रा इंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को लोग काफी सराहना कर रहे हैं। 17 मई तक लॉक डाऊन बढ़ने पर राकेश मिश्रा ने देशवासियों से अपील किया है कि आप सब लोग एक वीर योद्धा की तरह कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने अपने घर में रहें। अपने आपको सुरक्षित रखें। देश को कोरोना से लड़ने में मदद करें और लॉक डाउन का पालन करें।
राकेश मिश्रा का गाना लौटा दो रोजी रोटी का धमाल
