सिवान सांसद ने कोरोना महामारी को लेकर क्षेत्र के लोगों से कि अपील

कोरोना के डेंजर जोन के रूप में तब्दील होते जा रहे सिवान की जदयू सांसद कविता सिंह ने सिवान के लोगों से संयम बरतने अपने घरों के अंदर रहने सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की है. साथ ही साथ उन्होंने विदेश से आए तथा घरों में छुपे लोगों से भी अपील की है कि जनहित में खुद की व परिवार समाज की रक्षा के लिए सामने आए जांच करवाएं तथा प्रशासन की मदद करें.

संकट की इस घड़ी में उन्होंने समाज के सभी तबकों से सहयोग करने की अपील की. कविता सिंह ने कहा कि यह सर्वविदित है कि सिवान से सबसे ज्यादा तादाद में लोग रोजी रोजगार के लिए विदेशों में जाते हैं ऐसे में सिवान में संक्रमित लोगों की तादाद भी सबसे तेजी से बढ़ रही है.

उन्होंने कहा कि जागरूक नागरिक बनकर इस महामारी का मुकाबला करें. उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी हो तो तुरंत प्रशासन को दें. उन्होंने सिवान के सभी लोगों को भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में आत्म संयम बनाए रखें वे उनकी सेवा के लिए तत्पर है.

लोगों की जान को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा लेकिन लोगों को भी सहयोग करना पड़ेगा उन्होंने राहत और पुनर्वास कार्यों में कहीं भी गड़बड़ी होने पर तुरंत खबर करने की भी अपील की है. सिवान सांसद ने बताया कि अफवाह फैलाने वाले लोगों के प्रति प्रशासन पूरी तरह सचेत है. कुछ लोग संकट की इस घड़ी में अफवाह फैलाकर समाज में दरार डालना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना एक लाइलाज बीमारी है और इसका एक मात्र बचाव सोशल डिस्टेंस का पालन तथा घरों के अंदर रह कर ही किया जा सकता है. उन्होंने सिवान के लोगों को भरोसा दिलाया कि डरने की जरूरत नहीं है, पर सचेत रहना है शासन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. खुद उन लोगों की सेवा के लिए वे पूरी तरह हर स्तर पर पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं. वरीय पदाधिकारियों के संपर्क में है. गांव-गांव में अपने कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ बात कर रही है स्थिति नियंत्रण में है पर लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *