सीएससी एक बहुत बड़ा आन्दोलन बन चुका है – रविशंकर प्रसाद, विश्व की सबसे बड़ी डिजिटल साक्षरता अभियान में छः करोड़ लोग साक्षर किये जायेंगे

पटना। केंद्रीय कानून व न्याय और सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री रवि शंकर प्रसाद के द्वारा बोरिंग रोड में उनके आवास से विश्व की सबसे बड़ी डिजिटल साक्षरता अभियान के जागरूकता हेतु सीएससी द्वारा संचालित PMGDISHA वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि सीएससी एक बहुत बड़ा आन्दोलन बन चुका है। हमने दो करोड़ लोगों को साक्षर किया है और छः करोड़ लोग साक्षर किये जायेंगे।

 

 

जागरूकता कार्यक्रम की ग्यारह बजे शुरुआत किया गया है। यह वैन लरन इंग्लिश फाउंडेशन एवं वोडाफोन कंपनी और पेपाल के द्वारा प्रायोजित है, जो कि पटना और नालंदा जिला में सीएससी के सौजन्य से चलाई जाएगी एवं गाॅव में घूम घूम कर जागरूकता का कार्य करेगी। डिजिटल साक्षरता के साथ साथ फाइनेंशियल साक्षरता अभियान के तहत जागरूक करने का कार्य करेगी।

PMGDISHA में बिहार से बीस लाख लोगों का डिजिटल साक्षरता अभियान में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। अभी 30 लाख लोगों का डिजिटल साक्षरता अभियान में पंजीयन भी किया जा चुका है। पूरे देश में दो करोड़ लोगो प्रशिक्षित हो चुके है। उक्त कार्यक्रम में सीएससी के राज्य प्रमुख संतोष तिवारी, राज्य योजना प्रबंधक मुदित मणि, पी एम जी दिशा के राज्य समन्यवक ब्रजेश सिंह और लरनिंग लिंक्स फाउंडेशन के प्रोग्राम हेड विनय मेहरा उपस्थित थें। कार्यक्रम की संयोजक स्वयंम प्रभा भी कार्यक्रम मे अहम भूमिका निभाई और धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *