फ़िल्म अभिनेता सलमान ख़ान को राहत देते हुए जोधपुर हाई कोर्ट ने चिंकारा और काले हिरणों के शिकार के दो मामलों से उन्हें बरी कर दिया है.
इन मामलों में सलमान को राजस्थान की एक निचली अदालत ने पांच साल और एक साल की सज़ा सुनाई थी.
इसके ख़िलाफ़ सलमान ने हाई कोर्ट में अपील की थी. हाई कोर्ट ने निचली अदालत के इस फ़ैसले को पलट दिया.