वेब पत्रकार कुणाल के आश्रितों के लिए आर्थिक मदद के लिए सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार से मिलेगा wjai का प्रतिनिधिमंडल

ईटीवी भारत के संवाददाता कुणाल सिंह की असामयिक निधन पर बुधवार शाम वेब जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु संघ के सदस्यों द्वारा प्रार्थना की गई।
डब्ल्यूजेएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव ने कहा है कि डब्ल्यूजेएआई का एक शिष्टमंडल सूचना जनसंपर्क मंत्री श्री नीरज कुमार से मिल कर कुणाल के आश्रितों के लिए आर्थिक मदद और उनकी पत्नी के लिए सरकारी नौकरी की माँग करेगा।
ज्ञातव्य है कि कुणाल सिंह का मंगलवार को पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। वे बिहार पत्रकारिता जगत के एक शांत एवं मृदुभाषी पत्रकार थे। स्वभाव से हरदिल अजीज कुणाल काफी समय तक ईटीवी बिहार में कार्य किया था। वर्तमान में वे वेब पोर्टल, ईटीवी भारत में पत्रकार थे। काफी दिनों से कैंसर रोग से पीड़ित होने के वाबजूद कुणाल पत्रकारिता से दिन रात जुड़े रहे थे।
WJAI की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष आंनद कौशल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमिताभ ओझा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हर्षवर्धन द्विवेदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माधो सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजनीश कांत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष शर्मा ऋषि, राष्ट्रीय महासचिव अमित रंजन ने कुणाल सिंह की असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया।
WJAI के पटना कार्यालय में आयोजित एक शोक सभा में एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव निखिल के डी वर्मा, राष्ट्रीय उपसचिव मधुप मणि पिक्कू, पटना चैप्टर के अध्यक्ष बालकृष्ण, पारस नाथ तथा सुजीत गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *