बिहार में सत्ताधारी दल आपस में कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ रहे हैं- तेजस्वी यादव
बिहार में सत्ताधारी दल आपस में कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ रहे हैं। उक्त बातें बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक विशेष कार्यकम में “जी न्यूज” से बात करते हुए कही।
सीएम पद पर सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जनता तय करेगी कि सीएम कौन होगा। महागठबन्धन में विवाद पर श्री यादव ने कहा कि हमारे महागठबंधन कई दल है, सबकी राय अलग-अलग हो सकती है पर सभी का मकसद एक हीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा नेतृत्व और अन्य मुद्दों पर दिये गये बयान पर उन्होंने कहा कि जीतन राम जी हमारे अभिभावक है, उन्हें राय देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद एक हीं है इसलिए मकसद पूरा करने के लिए सभी दल को एक मंच पर आना पड़ेगा।
उन्होंने झारखंड में आरजेडी को 14 से 15 सीट की वकालत की। श्री यादव ने कहा कि आदिवासी चेहरा ही बने झारखंड का सीएम।
उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ताधारी दल कुत्ते बिल्ली की तरह लग रहे हैं। बिहार में छठ पूजा राष्ट्रपति शासन होगा।
बीजेपी की जीत पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को सत्ता में आने का कारण विपक्ष का बिखराव है। झारखंड में सभी विरोधी दलों को एकजुट होना होगा।
चेहरे की जगह गोल को देखना होगा।